Online Service in Hindi

31 December Quotes in Hindi : साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2025 कोट्स हिंदी में

New Year 2025 का जल्द ही आगाज होने वाला है, आपने भी जरूर कोई न कोई Plan जरूर बनाया होगा. अधिकांश लोग अपने परिवारजनों और Friends को खूबसूरत शुभकानाओं के साथ wish करना चाहते है . पूरा साल का लेखा जोखा मानों 31 दिंसबर को याद आ जाता है. कई लोग ना सिर्फ New Year की बल्कि 31 दिंसबर 2025 की भी शुभकामनाएं अपने दोस्तों और परिजनों को साथ Share करते है. तो हम आपको यहां कुछ मजेदार 31 December Quotes in Hindi में प्रस्तुत करने जा रहे है. जिसे आप अपने अपनो को भेजकर उन्हे शुभकामनाएं भेज सकते है .

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में

31 दिसंबर 2025 पर शायरी

नया साल मुबारक हो 2025  नया साल आपके लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. तो आइए 31 दिसंबर पर शायरी भेजते है अपनो को .

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं

कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं.

31 December Quotes in Hindi

कोई दुःख न हो कोई गम न हो, कोई आंख कभी भी नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का न छोड़े,

बस प्यार का दरिया बहता हो, ये काश 2025 ऐसा हो.

खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,

दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.

Happy New Year

हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस हिंदी में

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए.

खुशियां रहे आपके पास कामयाबी रहे आपके साथ नए साल की शुभ वेला में 

सब मंगलमय हो आपके साथ. नववर्ष में, नए हर्ष में 

आओ मिलकर दीप जलाएं छोड़ें तम को, भूलें गम को 

निकले आगे, सूरज बन जाएं. आशा रहे संग- साथ सदा 

जीवन महके फुलवारी सा नये साल की शुभ वेला में 

शुभ हो आपके साथ सदा.

इस नए साल को चलो अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,

हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले,

आपको और आपके परिवार के, हैप्पी न्यू ईयर 2025 सबसे पहले.

31 दिसंबर 2025 कोट्स

नए साल नई उम्‍मीदें लेकर आता है. नए साल के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत 31 दिसंबर 2025 कोट्स मैसेजेज के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ ये आने वाला कल,

दिल से मेरी यही है कामना, आपके लिए खुशियां लेकर आए,

नए साल का हर नया पल.

Happy New Year Quotes in Hindi 2025

इस साल को यूं ही बनाए रखें दिल में यादों के चिराग जलाए रखें

बहुत प्यारा सफर साल 2025 का अपने साथ 2025 में भी रखें रखें

गिले शिकवे भुला के, दोस्तो के साथ मिलके,

नये वर्ष की खुशिया मनाये, इस साल सारे शहर मे नगरी सजी है.

इस साल 31th December लाया है,

खुशियों के तोफे. हर साल आता है

हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है 31 दिसंबर की शुभकामनाएं

नया साल मंगलमय हो.

दोस्तो आज इस साल का आखिरी दिन है हमने आज जो किया वो भूल जाना है

नए साल में हम क्या करने वाले हैं इस बारे में सोचा ना है.. Happy New Year

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,

हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.

31 December Quotes 

यह नया साल शुरू होने वाला है, इस विशेष दिन पर आप अपनी खुशियां 31 December Quotes के साथ sms कर सकते है.

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

सपने लाया हूं. दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू.

नया वर्ष ,नई उम्मीद ,नए विचार  नई उमंग, नई शुरुआत,

भगवान करे आपका हर सपना हकीकत बन जाए.

Happy 31 December

हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,

सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,

इन्ही दुआओ के साथ,

आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं.

रात का चांद सलाम करे आपको, परियों की आवाज अदाब करे आपको,

सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको .

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर

Happy New Year

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,

हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,

वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.

31 December Shayari in Hindi

बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साल 2025, वही कई यादों से के साथ विदा ले रहा है यह साल 2025, तो आइए कुछ शुभकामनाओं से भरे मैसेज 31 December Shayari in Hindi में प्रस्तुत कर रहे है .देखे इन्हे भी आप..

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है.

वर्षों आ सकते हैं और जा सकते हैं,

लेकिन प्यारी प्यारी यादें

हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगे,

ये नया साल हमारी तरफ से मुबारक हो. भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसाओ ये आने वाला कल, दिल से मेरी यही है कामना,

आपके लिए खुशियां लेकर आए, नए साल का हर नया पल

दिसंबर का आपका महीना भगवान के आशीर्वाद से भरा हो.

आपके घर और परिवारों में आशा, शांति, प्यार और खुशियाँ हों.

31 दिसंबर 2025 की शुभ कामनाएं.

कोई हार गया, कोई जीत गया ये साल भी आखिर बीत गया

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते

हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.

बीते साल को विदा इस कदर करते है जो नही किया वो भी कर गुज़रते है

नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है.

31 दिसंबर स्टेटस | 31 December 2025 Status in Hindi

अपने पुराने लाइफ स्टाइल को फिर से जीने की आशा लिए लोग नए साल का वेलकम करने को बेताब है. तो अब आप यहां मौजूद सभी  31 दिसंबर स्टेटस अपने whatsup पर लगा सकते है.

आपकी राहों में फूलों को बिखराखर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारो की  खुशबू लाया है नववर्ष

Happy new year

दिन को रात से पहले  चांद को सितारों से पहले

दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर.

नए साल पर खुशियों की बरसात हो,

 प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,

रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए, 

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो

 Happy New Year 2025

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और

सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन. इन ही दुआओं

के साथ आपको

नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

नये साल की सुबह के साथ,

आपकी जिंदगी भी उजालों

से भर जाये यही दुआ करेंगे,

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो.

नये साल का करो स्वागत,

पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,

इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती जी से,

दौलत मिले लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से,

प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.

हम आपके दिल में रहते हैं,

आपके सारे दर्द सहते हैं,

कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,

इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2025 कहते हैं.

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,

सब लोग आपको ही माने अपना Dear,

आपकी हर राह हो Always Clear,

और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year.

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

31 December Status in Hindi

बहुत प्यारा रहा 2025 का सफर, उम्मीद है कि 2025 का भी इतना ही प्यारा होगा. तो इस खास अवसर पर 31 December Status in Hindi आप अपने परिजनों और दोस्तो को भेज सकते है. नव वर्ष

आपकी जिंदगी में खुशियों की कभी कमी न हो,

नए साल की सुबह आपके जीवन में भी रोशनी ले कर आए

इस दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

जो साल गुजर गया गमों में, उसको गुजर जाने दो

ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो. 

Happy new year 2025

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,

हर दोपहर आपको विश्वास दिलाए, हर शाम आपकी खुशियां लाये और

 हर रात आपको चैन की नींद आए नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,

दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.

 Happy New Year

स्वर्णिम बने भविष्य आपका जीवन हो सुगम-सफल

एक नया संकल्प लेकर आप नव वर्ष को बनाए उज्जवल

नए साल की ढेर सारी बधाई

नए साल में ईश्वर आपके परिवार को  समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियाँ प्रदान दे. 

प्रार्थना है कि आपका और आपके परिवार का नया साल मंगलमय और स्वस्थ रहे.

Happy New Year

सब लोग मानें आपको Dear, आपका हर दिन हो Clear,

God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year

Happy New Year.

FAQ’s 31 December Quotes in Hindi

Q. किसी विशेष व्यक्ति को हैप्पी न्यू ईयर कैसे कहते हैं?

Ans नया साल मंगलमय हो,आपको एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएँ इस वर्ष आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों.

Q. हैप्पी न्यू ईयर के अतिरिक्त आप और क्या कह सकते हैं?

Ans नया साल एक कोरी किताब की तरह है. कलम आपके हाथ में है. यह आपके लिए अपने लिए एक खूबसूरत कहानी लिखने का मौका है। मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके लिए सकारात्मकता से भरा होगा. नए साल की शुभकामनाएँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *