सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके अली अब्बास जफर ने “बड़े मियां छोटे मियां” बनाकर कुछ नया ट्राय किया है. सलमान खान के दम पर फिल्मों की सफलता पाने वाले डायरेक्टर ने इस बार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ बड़े पर्दे पर उतारा है. बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है, तीन मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में सिर्फ एक्शन ही है, कहानी तो कम ही नजर आ रही है. BADE MIYAN CHOTE MIYAN Movie के Trailer में आपको Bollywood की बहुत सारी फिल्मों का कॉन्सेप्ट दिख जाएगा और कई सारी फिल्मों के एक्शन भी दिखेंगे. तो चलिए अली अब्बास जफर की इस नई फिल्म के बारे में हम आपके साथ और बातें करते हैं, आप हमारे इस आर्टिकल को कर ध्यान से पढ़िए.
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म 2025
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे क्योंकि पहली बार बॉलीवुड के 2 एक्शन हीरो अक्षय और टाइगर एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है विलेन को दिखाते हुए जो कहता है सबसे खतरनाक दुश्मन वही होता है जिसका ना नाम होता है और ना चेहरा, जिसका सिर्फ एक लक्ष्य हो बदला.

बड़े मियां छोटे मियां के मुख्य किरदार
BADE MIYAN CHOTE MIYAN फिल्म के मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला, रोनित रॉय और गौरव गेरा हैं.
| -: महत्वपूर्ण लिंक्स :- | |
| कल्कि 2898 ई फिल्म 2025: जल्द होगी रिलीज़, फिल्म की कहानी, एक्टिंग, बजट देखें | “मैं लड़ेगा” फिल्म हो गई रिलीज़: देखें |
| क्यों खास है साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2025 | Luv You Shankar 2025 |
बड़े मियां छोटे मियां मूवी रिलीज़ डेट
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल 2025को सिनेमाघरों में दिखाई देगी. फैंस काफी समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. तो उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. एक और वॉर और एक्शन से भरी फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है.
बड़े मियां छोटे मियां की कहानी
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जो कहानी समझ आई है. तो उसमें ये दिखाया गया है कि कैसे विलेन को पकड़ने के लिए 2 आर्मी ऑफिसर बुलाए जाते हैं और वो हैं अक्षय और टाइगर. अक्षय और टाइगर के बीच की जुगलबंदी काफी शानदार है. वहीं फिल्म में दोनों का एक्शन, थ्रिलर भी काफी जबरदस्त है. पृथ्वीराज सुकुमारण फिल्म में विलेन बने हैं. भले ही उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन मास्क मेन बनकर उनकी परफॉर्मेंस कमाल है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अली अब्बास जफर, हिमांशु कृष्ण मेहरा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
BADE MIYAN CHOTE MIYAN Movie Trailer
FAQ‘s BADE MIYAN CHOTE MIYAN Movie 2025
Q. बड़े मियां छोटे मियां फिल्म रिलीज हो गई है?
Ans. नहीं, फिल्म BADE MIYAN CHOTE MIYAN 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
Q. BADE MIYAN CHOTE MIYAN फिल्म का ट्रेलर कहां देखें?
Ans. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर https://rb.gy/7nngt3 इस लिंक से आप देख सकते हैं.
Q. फिल्म BADE MIYAN CHOTE MIYAN में विलेन कौन हैं?
Ans. ट्रेलर में विलेन दिखाया तो नहीं, लेकिन मलयाली सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन बने हैं.