Online Service in Hindi

CBSE 10th Class Result 2025 जारी होते ही ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया देखें

CBSE 10th Class Result

CBSE 10th Class Result 2025 का इंतजार हर एक Candidate कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस साल 10th Class Result मई में आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि 10th class के Exam 13 मार्च, 2025 को समाप्त हुई थी. Result देखने के लिए सभी छात्र CBSE के परिणाम इसकी Official Website cbseresults.nic.in पर जाकर online process के ज़रिए देख सकते है. इसके अतिरिक्त आप SMS के माध्यम से Offline भी 10th Class Result देख सकते है . इसमें छात्र अपने एडमिट कार्ड नंबर, रोल नंबर और स्कूल नंबर आदि का use कर अपना Result check कर सकते हैं. तो आइए जानते है इस बारे में …

सीबीएसई 10वीं कक्षा परिणाम

अगर आपने भी  हाल ही में CBSC बोर्ड की परीक्षा दी है. और आप अपने आगामी सीबीएसई 10वीं कक्षा परिणाम को देखना चाहते है, तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि रिजल्ट की घोषणा अब जल्द ही की जाएगी. आपको बता दे कि इस वर्ष में 15 फरवरी से शुरू हुई CBSE Board कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त हो गई थी. इस वर्ष यानी साल 2025 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 21,499 स्कूलों में 38 लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए थे.वही पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 result 2025 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% था. परीक्षा के लिए लगभग 21,84,117 छात्रों ने Register कराया था, इनमे से 21,65,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और उत्तीर्ण छात्रों की संख्या कुल  20,16,779 थी.  

CBSE 10th Class Result 2025

Article Name CBSE 10th Class Result 2025
Exame name माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा दसवीं)
CBSE 10वीं परिणाम 2025 डेटMay 2025
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर
प्रक्रियाOnline 
Results official Website cbse.nic.in, cbseresults.nic.in
विभागCentral board of secondary education 

सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट कब आएगा 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से सीबीएसई कक्षा 10वी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब सभी परीक्षार्थियों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल चल रहा है, सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट कब आएगा. तो आपको बता दे कि विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा यह इंतजार लगभग खत्म होने जा रहा है, क्योंकि सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट की घोषणा अब जल्द ही की जाएगी. जैसा की आपको मालूम होगा कि पिछले साल CBSE Board कक्षा 10 का रिजल्ट 12 मई, 2025 को घोषित किया गया था. इसलिए पिछले रुझानों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि CBSE का रिजल्ट 15 से 20 मई 2025 तक आ सकता है.

CBSE 10th Class Result कैसे चेक करें

जिन भी विद्यार्थियों ने CBSE 10th Class की परीक्षा दी है और CBSE 10th Class Result कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते है ,तो हम आपको यह इसकी पूरी Process बताने जा रहे है. आप इसे Step by Step Follow करे.

  • CBSE 10th Class Result check करने के लिए आप सबसे पहले केंद्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की official website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे.
  • आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस home page पर आप CBSE 10th Result 2025 के option पर क्लिक करे.
  • यहां आपको अपने Roll number  रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद आप enter पर click करे.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Result खुलकर  आ जाएगा.
  • अब यहां से आप अपना result download करके इसका print out निकाल सकते है.
  • तो इस तरह आप  CBSE 10th Class Result check कर सकते हैं.

Read Also:- Haryana Judicial Recruitment Result 2025 PDF

FAQ’s CBSE 10th Class Result 2025

Q. CBSE 10 वीं का रिजल्ट कब आएगा?

Ans पिछले साल रुझानों को देखते हुए उम्मीद है कि साल 2025 के CBSE 10वीं रिजल्ट 15 मई से 20 से 25 मई में के बीच में आ सकता है.

Q. CBSE 10 वीं रिजल्ट कैसे देखे?

Ans CBSE 10th Class Result check करने के लिए आप केंद्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की official website cbseresults.nic.in पर visit करे.

Q. CBSE 10 वीं परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans CBSE 10 वीं परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *