Online Service in Hindi

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल लिस्ट 2025 : विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल हुए देखिए पूरी लिस्ट | CG Mantri Mandal List 2025

Chhatisgarh राज्य के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की एक खास बैठक के बाद ही विष्णु देव साय की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की गई थी. वही श्री विष्णु देव साय ने पूर्व केंद्रीय इस्पात, श्रम और रोजगार मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के संग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मनोनित होने पर शपथ ग्रहण की है. आपको बता दे कि यह शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस ग्राउंड कॉलेज में सम्पन्न हुआ था , जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ली है . अब हम आपको इस Article के जरिए छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल लिस्ट 2025 भी उपलब्ध करवाने जा रहे है तो CG Mantri Mandal List के बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

CG Minister List 2025

Chhattisgarh के नागरिक CG Minister List को लेकर बहुत ही उत्सुक है , सभी यह जानना चाहते है कि आखिर CG Minister List में कौन कौन से मंत्रियों की नियुक्ति की जाने वाली है . क्योंकि BJP विधायक दल ने जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम की चौकाने वाली घोषणा की है, तो यह देखते हुए CG Cabinet List में भी आपको देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार के मंत्रिमंडल में Experienced नेताओं के साथ युवा वर्ग भी देखने को मिल सकता है.

विधायक दल की बैठक में डॉ. रमन सिंह ने विष्णु देव साय के नाम का मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था. तो ऐसा लगा रहा है कि पार्टी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ही स्पीकर बना सकती है। वही छत्तीसगढ़ राज्य में अरुण साव और विजय शर्मा दोनो को उपमुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया गया है. तो आइए बताए आपको CG Minister List के बारे में ..

CG Mantri Mandal List 

छत्तीसगढ़ सरकार में नए मंत्री सूची | Chhattisgarh Mantrimandal List

वही अगर बात करे छत्तीसगढ़ सरकार में नए मंत्री सूची के बारे में , तो छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्रियों की कतार में कई बड़े बड़े दिगज्जो को सम्मिलित किया गया है .Chhatisgarh के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर व दुर्ग का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा . वही CG के उपमुख्यमंत्री के लिए अरुण साव का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन दूसरे उपमुख्यमंत्री का नाम मुख्यमंत्री साय के नाम की तरह ही चौंकाने वाला हो सकता है . केबिनेट मंत्रियों की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का नाम भी शामिल हो सकता है .

इसके साथ ही 10 संभावित नाम केबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में बताए जा रहे है, इनमे  भाजपा नेता अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, गोमती साय ,राजेश मूणत, पुन्नूलाल मोहले,ओपी चौधरी, विजय शर्मा, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक,रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन,आदि नाम शामिल है.तो आइए हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार में नए मंत्री सूची यहां प्रस्तुत करने जा रहे है .Chhattisgarh Mantrimandal List को देखने के बाद ही आप इनमे शामिल दिग्गज नेताओं के बारे में जान पाएंगे .

नए सरकार में मंत्री व विभाग | CG Mantri Mandal List 

अब हम आपको नए सरकार में मंत्री व विभाग के बारे में जानकारी देंगे. तो  CG Mantri Mandal List कुछ इस प्रकार निम्न लिखित है.

मंत्रीविभाग
अरुण सावउपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास
विजय शर्माउपमुख्यमंत्री, वित्त विभाग
रेणुका सिंहनगरीय प्रशासन एवं विकास
अमर अग्रवालजल संसाधन एवं रोजगार
धरमलाल कौशिककृषि विकास एवं किसान कल्याण
ओपी चौधरीस्कूल शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन
बृजमोहन अग्रवालसहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
राजेश मूणतलोक निर्माण विभाग
अजय चंद्राकरउच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
केदार कश्यपग्रामीण एवं पंचायत विकास
राम विचार नेताममानव संसाधन विकास
लता उसेंडीमहिला एवं बाल विकास
दयालदास बघेलवन एवं ऊर्जा

FAQ’s CG Mantri Mandal List 2025

Q. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री कौन है?

Ans. विष्णु देव साय नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री है।

Q. Chhattisgarh के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा शपथ ग्रहण ली?

Ans यह शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस ग्राउंड कॉलेज में सम्पन्न हुआ था .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *