Online Service in Hindi

घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन: Gharauni certificate Download UP 2025

Gharauni-certificate

हमारे देश की सरकार बहुत तेजी से डिजिटल इंडिया बनाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए वह कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के लिए भी Online सुविधाए प्रदान कर रहीं है . इन्ही योजनाओं में से एक योजना स्वामित्व योजना भी है. जिसके तहत ग्रामीणों को उनके मालिकाना हक के कागज यानी कि घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त करवा सके. यह घरौनी प्रमाण पत्र आप घर बेठे ही online download कर सकते है. तो इस Article के जरिए हम आपको घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की पूरी Process के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2025 : उत्तर प्रदेश के परिवारों को 30,000 की आर्थिक सहायता

घरौनी योजना क्या है 

अब आप में से बहुत से पाठक यह जरूर जानना चाहते होंगे कि घरौनी योजना क्या है . तो जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इसका सम्बन्ध घर से है.जिस तरह से खेत का लेखा जोखा खतौनी कहा जाता है, वैसे ही घर का लेखा जोखा घरौनी कहलाता है.सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था .जिसे घरौनी योजना के नाम से भी जानते है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों के जमीनों पर उनका मालिकाना हक मिल सके यानी घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके. घरौनी को आवासीय अभिलेख या प्रॉपर्टी कार्ड भी कहा जाता है. इसी के साथ इस योजना के अन्तर्गत 2021 से 2025 तक यह लक्ष्य रखा गया है कि साढ़े छह लाख ग्रामीणों को इस योजना में शामिल किया जा सके.  तो आइए और भी जाने इस बारे में…

Article Name घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड
राज्ययूपी 
लाभार्थीसभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक 
उद्देश्य ग्रामीणों के जमीनों पर उनका मालिकाना हक दिलवाना
अधिकारिक वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/
प्रक्रियाआनलाइन 
वर्ष2025

घरौनी प्रमाण पत्र क्या है 

अब हम आपको यह बताते है कि घरौनी प्रमाण पत्र क्या है . तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि घरौनी प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिससे यह प्रमाणित होता है कि मकान या घर जिसमे आप रह रहे है वह आपका है .अगर आप भविष्य में चाहे तो Gharauni certificate के माध्यम से घर पर लोन भी ले सकते है. लेकिन अभी बहुत से ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जिसमे नागरिकों के पास घरौनी प्रमाण पत्र नही है. तो इसलिए सरकार द्वारा घरौनी योजना की शुरूआत की गई हैं. और इसके साथ ही घरौनी प्रमाण पत्र भी इन ग्रामीणों को प्रदान किए जा रहे है.

इस योजना के अंतर्गत हर मकान का एक यूनिक आईडी नंबर दर्ज होगा. यह आईडी नंबर 13 अंकों का होगा. इसमें पहले छह अंक गांव के कोड को दर्शाएंगे. वहीं अगले पांच अंक आबादी के प्लॉट नंबर को दर्शाएंगे एवं अंत के दो अंक उसके संभावित विभाजन को दर्शाएंगे. इस Unique ID को प्राप्त करके ग्रामीण अपने मकान का मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी चेक करें:- पे टू पे सोशल फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड UP  कैसे करें 

अब जो भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड UP कैसे करें के बारे मे जानना चाहते हैं. तो उन्हे हम घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड UP की पूरी process बताने जा रहे हैं. आप इस प्रोसेस को Follow करके घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड UP कर सकते है. तो इसके लिए आपको घरौनी योजना के तहत sms भेजा जाएगा. आपको इस sms को अच्छी तरह पढ़ना है. इस sms में आपको एक Link दिखाई देगा . इसे open करके आप इसे डाउनलोड कर ले. तो इस तरह आप आसानी से घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड UP कर सकते है.

घरौनी प्रमाण पत्र डाउनलोड

  • अपनी राज्य सरकार की वेबसाइट पर खोज करें और “भूलेख”, “घरौनी”, या “जमीन रिकॉर्ड” जैसे शब्दों का उपयोग करके खोज करें।
  • आपको भूमि रिकॉर्ड या राजस्व विभाग की वेबसाइट पर पहुँचाया जाएगा।
  • आपको अपना नाम, पता, खसरा नंबर, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • कुछ वेबसाइटों पर आपको OTP या लॉगिन ID की आवश्यकता हो सकती है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको अपने घरौनी प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • कुछ वेबसाइटों पर आपको प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के लिए एक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
  • डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्र में सभी जानकारी सही है या नहीं, इसकी जांच करें।
  • अगर आपको कोई समस्या है, तो आप संबंधित सरकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

चार धाम यात्री दर्शन सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *