Independence Day Shayri In Hindi 2025: 15 अगस्त, भारत की आजादी का दिन, एक ऐसा दिन जब हम अपने देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं। इस खास दिन पर, हर भारतीय का दिल देशभक्ति से भर जाता है। स्कूलों, कॉलेजों, और दफ्तरों में रंगारंग कार्यक्रमों से माहौल और भी खास हो जाता है।
इस लेख में हम आपके लिए Independence Day Shayri In Hindi 2025 लेकर आए हैं। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों, परिवार वालों, और प्रियजनों को भेजकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में 2025 | Independence Day Shayri In Hindi 2025
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
– लाल चन्द फ़लक
कारवां जिन का लुटा राह में आज़ादी की
क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम
– बनो ताहिरा सईद
न पूछो हम-सफ़रो मुझ से माजरा-ए-वतन
वतन है मुझ पे फ़िदा और मैं फ़िदा-ए-वतन
– मर्दान अली खां राना
जन्नत की ज़िंदगी है जिस की फ़ज़ा में जीना
मेरा वतन वही है मेरा वतन वही है
– अल्लामा इक़बाल
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
– अल्लामा इक़बाल
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएँगे
– जाफ़र मलीहाबादी
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
– जाफ़र मलीहाबादी
ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना
अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना
– जाफ़र मलीहाबादी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
– फ़िराक़ गोरखपुरी
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | Essay On Independence Day 15 August
Happy Independence Day 2025
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देऱ पर,
हम उनो सलाम करते हैं।
Happy Independence Day 2025!
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत वीर जवानों ने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day 2025!
न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025!
आजादी पर शायरी | Swatantrata Diwas par Shayari
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की धारा याद कर लें।
Happy Independence Day!
फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।
Happy Independence Day!
ये आन है तिरंगा
ये शान है तिरंगा
अरमान है तिरंगा
अभिमान है तिरंगा
मेरी जान है तिरंगा
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025!
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी | Independence Day Shayari
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है
Happy Independence Day!
भरा नहीं जो भावों से,
बहती जिसमें रसधार नहीं,
हृदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमें देश के लिए प्यार नहीं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025!
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है।
जहां जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है।
निश्चल पवन प्रेम पुराना,
वह भारत देश हमारा है।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025!