Online Service in Hindi

Rajasthan RTE Lottery Result 2025-25: राजस्थान RTE ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकली जाएगी

Rajasthan RTE Lottery Date

जो अभिभावक अपने बच्चों का Right to Education (RTE) के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भर चुके हैं। या फिर आप भरने की तैयारी कर रहे हैं तो अब आप 3 अप्रैल 2025 से लेकर 10 में 2025 तक Online आवेदन कर सकते हैं। तथा RTE Portal पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं 2 अप्रैल 2025 को राइट टू एजुकेशन दिशा निर्देश विज्ञप्ति Official Website पर जारी कर दी गई थी। जिसमें 23 अप्रैल से पहले आपको आवेदन करना था आप इस तिथि को बढ़ाकर 10 में 2025 कर दिया गया है। राजस्थान में जो अभिभावक अपने बच्चों का Rajasthan RTE Admission 2025-25 हेतू आवेदन कर चुके हैं। उन्हें RTE Lottery Result 2025-25 अब का बेसब्री से इंतजार होगा।

इससे जुड़ा महत्वपूर्ण लेख:- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को फ्री शिक्षा के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें

राइट टू एजुकेशन राजस्थान 2025

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 23 अप्रैल 2025 तक आवेदन की तिथि पूर्व निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 3 अप्रैल 2025 से लेकर 10 में 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभिभावकों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए 13 में 2025 से लेकर 20 में 2025 का समय दिया जा रहा है। विद्यालय प्रशासन द्वारा अपलोड दस्तावेज की जांच हेतु 13 मई से लेकर 24 मई 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि किसी दस्तावेज़ में कमी रह गई है या विद्यालय प्रशासन द्वारा आवश्यक दस्तावेज की मांग की जाती है तो अभिभावक इसे 13 मई से लेकर 30 मई 2025 तक दस्तावेज संशोधन करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- RTE School List ऑनलाइन चेक करें

Rajasthan RTE Lottery Result Date 2025-25

Rajasthan Right To Education Lottery Date निर्धारित की जा चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विद्यार्थियों की लॉटरी 13 मई 2025 को निकली जाएगी। 7 जून 2025 से लेकर 25 जुलाई 2025 तक प्रथम चरण पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन किया जायेगा। द्वितीय चरण में 26 जुलाई 2025 से लेकर 16 अगस्त तक पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन किया जायेगा। पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण) 17 अगस्त 2025 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है।

[custom_code_block]

राजस्थान राइट टू एजुकेशन प्रवेश समय सारणी

क्रं.स.विवरण / गतिविधिआरटीइ टाईम फ्रेम
1विज्ञापन जारी करनादिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना02 अप्रेल 2025 तक
3अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना03 अप्रेल 2025 से 10 मई 2025 तक
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना13 मई 2025
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना )13 मई 2025 से 20 मई 2025 तक
6विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा )13 मई 2025 से 24 मई 2025 तक
7अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना13 मई 2025 से 30 मई 2025 तक
9विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना13 मई 2025 से 03 जुन 2025 तक
10शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना06 जुन 2025
11पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन)07 जुन 2025 से 25 जुलाई 2025 तक
12पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन)26 जुलाई 2025 से 16 अगस्त 2025 तक
13पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण)17 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक

Rajasthan RTE Important Links

Rajasthan RTE Admission Online Apply
केंद्रीकृत लाटरी परिणाम-विद्यालय वारयहाँ देखें
विद्यालय में प्रवेश स्थिति (RTE Admission Status) यहाँ देखें
Rajasthan RTE Admission Schedule यहाँ देखें
Rajasthan RTE Guideline यहाँ देखें
आरटीई में प्रवेश देने वाले विद्यालयों की सूची ( Rajasthan RTE School List) यहाँ देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *