Online Service in Hindi

राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2025 में अपना नाम कैसे देखें | Ration Card Name List UP

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा राशन कार्ड नाम लिस्ट UP को Online जारी कर दिया गया है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपना नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट UP में check कर सकते है। इसके लिए यूपी सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक Web Portal (https://fcs.up.gov.in) Launch किया गया है। इस Portal में आपको Ration Card Name List UP से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होती है। अगर आप भी अपना नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2025 में check करना चाहते है ,तो इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप इस Portal के माध्यम से Online ही Ration Card Name List UP में नाम है या नही यह check कर सकते है।

इस Article के जरिए हम आपको राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2025 से जुड़ी कई जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । तो इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….

Also Read:- न्यू राशन कार्ड लिस्ट यूपी 2025

राशन कार्ड उत्तर प्रदेश 2025

UP Ration Card निम्न वर्ग के परिवारों के लिए एक बहुत ही उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। इससे राशन कार्ड धारक को उचित मूल्य पर केरोसिन, तेल,शक्कर गेहूं,चीनी आदि सामग्रिया उपलब्ध करवाई जाती है । लेकिन अधिकांश नागरिकों को इसकी पूर्ण जानकारी ना होने के कारण इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। वही बात करे राशन कार्ड उत्तर प्रदेश की । तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारकों की संख्या का कुल योग 36034629 है । इसमें से UP Ration Card लाभार्थी का कुल योग 150363297 है । वही अगर बात करे अंत्योदय राशन कार्ड लाभार्थी की तो इनकी कुल संख्या 13306159 है और पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड लाभार्थी की कुल संख्या 137057138 है ।  

राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2025

आर्टिकल Name राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 
विभागखाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in/
वर्ष2025
मुख्यालय का पता
आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001
Contact number 18001800150

राशन कार्ड पोर्टल यूपी 

अगर आप यूपी के निवासी है और आप Ration card के लिए Apply करना चाहते है तो अब इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है।  क्योंकि अब आप घर बैठे ही राशन कार्ड पोर्टल यूपी के माध्यम से Ration Card Online Apply कर सकते है।  यूपी सरकार द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के Portal https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx  पर जाकर आप आसानी से  Ration card बनवा सकते है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा समय समय पर यह Portal update किया जाता है। जिसमे अपात्र लोगो को हटाकर अपात्र लोगो को जोड़ दिया जाता है।  

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक ऑनलाइन 

यूपी सरकार द्वारा वैसे राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक करने के लिए दो तरह की सुविधाए नागरिकों को दी गई है । एक offline और दूसरी online है। अधिकांश लोग घर बेठे ही online काम करना पसंद करते है। तो इसके लिए अब यूपी के कोई भी नागरिक यूपी राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक ऑनलाइन कर सकते हैं।  तो हम आपको इस Article के माध्यम से राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक ऑनलाइन करने की पूरी Process के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है । आप इस Process को Follow करके आसानी से Ration Card Name List Check online कर सकते हैं। तो आइए जाने इस प्रक्रिया के बारे में ….

राशन कार्ड नाम लिस्ट UP ऑनलाइन कैसे देखे

अब इस Article की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात और वह ये कि राशन कार्ड नाम लिस्ट UP ऑनलाइन कैसे देखे। तो इस Article के जरिए हम आपको राशन कार्ड नाम लिस्ट UP ऑनलाइन check करने की पूरी Process बताने जा रहे है । आप नीचे दी गई process को Step By Step Follow करें । जो कि इस प्रकार निम्लिखित है :

  • राशन कार्ड नाम लिस्ट UP ऑनलाइन जानने के लिए आप सबसे पहले  खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की Official website पर जाए।
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open हो जाएगा।
  • इस home page पर आपको महत्वपूर्ण लिंक option दिखेगा। आप इस section में से दूसरे ऑप्शन “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करे।
Ration-Card-Name-List-UP
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने UP NFSA पात्रता चेक करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
Ration-Card-NFSA-List-UP
  • तो इस तरह आप ऊपर बताए गए process के माध्यम से राशन कार्ड नाम लिस्ट UP ऑनलाइन देख सकते है। 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट सम्पूर्ण लिस्ट 2025

यूपी के सभी जिलों की राशन कार्ड लिस्ट अपडेट कर दी गई है. UP Ration Card Name List 2025 ऑनलाइन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- यहाँ देखें

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करेंEPDS Bihar Ration Card List 2025
Bihar Ration Card Status 2025बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें

FAQ’s राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2025

Q. यूपी राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बताएं?

Ans. यूपी राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ है।

Q. यूपी राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर क्या है?

Ans. यूपी राशन कार्ड लिस्ट के toll free नंबर  18001800150 है।

Q. यूपी राशन कार्ड 2025 नई सूची कहाँ से प्राप्त करें?

Ans. यूपी राशन कार्ड 2025 नई सूची के लिए खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट  https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर visit करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *