Online Service in Hindi

यूपी दिव्यांग पेंशन की चौथी लिस्ट 2025 जारी जल्दी चेक करें | Divyang Pension List UP 2025 : @ sspy-up.gov.in

UP Divyang Pension List

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रदेश के दिव्यांग जनों के लिए Viklang Pension Yojana की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता/विकलांगता वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपए की अनुदान राशि दी जाति है। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता देना और आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं सरकार समय-समय पर Viklang Pension List UP 2025 भी जारी करती है। यदि किसी को अपना नाम लिस्ट में देखना है और उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने में समस्या आ रही है तो हम बताएंगे की घर बैठे कैसे Divyang Pension List UP की लिस्ट चेक की जाती है।

Viklang Pension List UP 2025-24 : इस दिसम्बर महीने की विकलांग पेंशन लिस्ट देखें

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई विकलांग पेंशन योजना काफी सफल योजना साबित हुई है। UP Divyang Yojana के माध्यम से राज्य के दिव्यांग लोगों को बड़ा सहारा मिला है। आत्मिश्वास में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश के पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को Viklang Pension का पैसा किस्तों में दिया जाता है. UP के समाज कल्याण विभाग द्वारा हर तीन महीने में Viklang पेंशन की लिस्ट जारी की जाती है. अब तक उत्तर प्रदेश में Viklang Pension पाने वाले लाभार्थियों की संख्या 10 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

वर्तमान में 11,19,129 दिव्यांग लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे है। 333.62 करोड़ रूपये की राशि पहले क़्वार्टर में वितरण की जा चुकी है। दूसरे क़्वार्टर में करीब 8,11,720 विकलांग लाभार्थियों को 244.32 करोड़ की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। यूपी दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत वर्ष 202523 के सत्रांक में 577 करोड़ रूपये की राशि DBT द्वारा लाभार्थियों तक पहुंचाई जा चुकी है। अगर आप भी Viklang Pension के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Divyang Pension List UP 2025-24

योजना विकलांग/ दिव्यांग पेंशन योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
वर्ष 2025
पेंशन विभाग समाज कल्याण विभाग
पेंशन राशि 500रु
ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/

विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना के लाभ | Benefits of Viklang Pension Yojana Uttar Pradesh

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई  Viklang Pension के कई लाभ हैं, हम आपको बताएंगे कि इस योजना से क्या लाभ मिलेंगे.
  • Divyang Pension Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी विकलांग लोगों को मिलेगा.
  • Disabled Pension Scheme UP के अंतर्गत राज्य के सभी विकलांग नागरिकों को प्रतिमाह 500 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी.
  • UP Viklang Pension योजना के जरिए प्रदेश के दिव्यांग लोगों को किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे.
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विकलांग लोगों को प्राप्त धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें | Divyang Pension List UP 2025

अगर आप भी Viklang Pension की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की किन स्टेप्स से आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको दिव्यांग एवम कुष्ठावस्था पेंशन पर क्लिक करना है.
  • नीचे पेंशन सूची देखने को एमआईपी जाएगी, इसके बाद अप जिस भी साल की पेंशन लिस्ट देखना चाहते हैं उस पार क्लिक कर सकते हैं, जैसे पेंशन सूची 2025-23.
  • इसके बाद आपके सामने जनपदवार सूची आ जायगी आपको अपने जनपद पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सपने ब्लॉकवार और निकायवार लिस्ट ओपन होगी आपको अपने ब्लॉक/नगर निकाय पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद पेज पर पंचायत वार/ वार्ड वार लिस्ट ओपन होगी आप अपनी पंचायत या वार्ड पीआर क्लिक करिए.
  • बाद में गांव की लिस्ट खुलेगी आपको अपना ग्राम स्लेक्ट करना है.
  • आखिर में आपको लिस्ट देखने के लिए कुल पेंशनर के कॉलम की संख्या पीआर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप Pension list में अपना नाम देख पाएंगे.

यूपी दिव्यांग पेंशन से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक्स

UP Divyang Pension Apply Apply Now
Viklang Pension List UP Check Now
UP Divyang Pension Form PDF Download Now
दिव्यांग पेंशन की विस्तृत जानकारी यहाँ देखें
UP Pension Website https://sspy-up.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *