Online Service in Hindi

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन | 2025 मतदाता सूची में नाम देखें है या नहीं | Village Voter List

Village Voter List Photo

मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. लेकिन मतदान देने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका नाम Voter List में है या नही. अगर आप किसी गांव से belong करते है और यह जानना चाहते है कि अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें। तो इसके लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा एक Web Portal https://ceorajasthan.nic.in/  Launch किया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से Village Voter List 2025 में अपना नाम देख सकते है। जी हां अब आपको इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। तो उनके लिए हम इस Article के माध्यम से अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

ये भी देखें:- अपने लोक सभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

राजस्थान निर्वाचन विभाग | Rajasthan Election Department

हमारे देश में प्रत्येक मतदाता को भारत का निर्वाचन आयोग पहचान पत्र जारी करता है तथा उसका नाम Voter List में जोड़ देता है। जिससे वह व्यक्ति अपने राज्य में होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है । कुछ इसी तरह राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा हर साल New Voter List जारी की जाती हैं। जिसमे अपात्र लोगो को हटाकर के पात्र लोगो को जोड़ दिया जाता है । अगर आप भी आगामी चुनावों में Vote देना चाहते है। तो सबसे पहले अपना नाम Rajasthan Election Department की Official Website पर जाकर check कर ले। अगर आपका नाम इस List में नही है।

तो आपका दिया गया मतदान रद्द कर दिया जाएगा। राजस्थान में करीब 5.26 करोड़ मतदाता है। 2025 के विधान सभा चुनाव में करीब 6.96 लाख नए मतदाता पंजीकृत हुए है। राजस्थान में अपने गावं की मतदाता सूची देखने के लिए दी गई Process को Online check कर सकते है । तो आइए और जाने इस बारे में…

ये भी देख सकते है:-सभी राज्यों की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

अपने गांव की वोटर लिस्ट 2025

Article Name अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
विभागRajasthan Election Department
राज्यRajasthan 
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2025
अधिकारिक वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/
मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/

राजस्थान मतदाता सूची में नाम कैसे देखें 

अब हम आपको इस Article के माध्यम से राजस्थान मतदाता सूची में नाम कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । अगर आप भी अपना नाम राजस्थान मतदाता सूची में देखना चाहते है तो आपको नीचे दी गई Process को step by Step Follow करना होगा । जो की इस प्रकार निम्नलिखित है:

राजस्थान मतदाता सूची में नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की Official website पर जाए।

  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का home page open होगा। 
  • यहां पर आपको Search in Electoral Roll का option दिखाई देगा। आप इस Option पर Click करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा।
  • यहाँ मतदाता सूची में नाम देखने के 3 विकल्प दिए गए है।
Voter list me name kaise check kare
  • विवरण द्वारा खोजें
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें 
  • मोबाइल द्वारा खोजें 
  • तीनों विकल्प में किसी एक का चुनाव करें।
  • यहां पर आपको अपने राज्य, अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • जिले का नाम और विधानसभा को भरकर आगे दिया गया Captcha code का विवरण दे।
  • अब यहा दिए गए option Search पर click करें।
  • यहाँ से आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

उपयोगी लेख:- अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें

गांव में मतदान करने वाले लोग भी यह जरूर जानना चाहते होंगे अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें। अब गांव की voter list देखने के लिए भी एक Process है। जिसे आपको बस Step by Step Follow करना है। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • अपने गाँव की वोटर लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएँ।
  • इस Link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा।
  • इसके बाद आप इस होम पेज पर Final Photo Electoral Rolls-SSR 2-2025 पर Click करे।  जिससे आपके सामने एक नया पेज open होगा।
Gaon-ki-voter-list
  • इस page पर आप अपने जिले का नाम का select करे। और विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करें।
village-voter-list-with-photo
  • इससे एक नया page और open होगा । निचे स्क्रॉल करेंगे तो search बार दिखाई देगा यहाँ पर अपने गॉव का चुनाव करें।
  • यहां पर गांव की मतदाता सूची दिखाई देगी।
  • PDF Download पर क्लिक करें।
Village-Voter-List-Rajasthan-Download
  • उसके बाद आपको डाउनलोड फाइल चेक करनी है। जिससे आप अपने गांव के ग्राम पंचायत चुनाव का लिस्ट देख सकेंगे।

ये भी चेक करें:- वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अपने लोक सभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करेंसभी राज्यों की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें
अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालेBihar Voter List PDF

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *